Advertisement

शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी को लेकर एनडीए के प्रिंसिपल समेत कई पर केस दर्ज

देश के सैन्य अफसरों को प्रशिक्षण देने वाले नामचीन संस्थान नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में शिक्षकों की...
शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी को लेकर एनडीए के प्रिंसिपल समेत कई पर केस दर्ज

देश के सैन्य अफसरों को प्रशिक्षण देने वाले नामचीन संस्थान नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। सीबीआई ने प्रिंसिपल और चार प्रोफेसर्स पर केज दर्ज कराया है। सभी आरोपियों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की जा रही है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नेशनल डिफेंस एकेडमी में शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। एनडीए खड़गवासला के प्रिंसिपल ओम प्रकाश शुक्ला, राजनीति विज्ञान के एक प्रोफेसर, केमस्ट्री और गणित विभाग के दो अस्सिटेंट प्रोफेसर पर धारा 120-बी, 420, 465, 471 और पीसी एक्ट की कुछ धाराओं के तहत सीबीआई ने केस दर्ज कराया है। इन सभी पर शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप है। प्रिंसिपल ओम प्रकाश शर्मा खड़गवासला में 2011 से काम कर रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad