Advertisement

सीबीएसई की घोषणा, दोबारा नहीं होगी 10वीं की गणित की परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की गणित की परीक्षा फिर से आयोजित नहीं करेगा। मानव संसाधन...
सीबीएसई की घोषणा, दोबारा नहीं होगी 10वीं की गणित की परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की गणित की परीक्षा फिर से आयोजित नहीं करेगा। मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने आज कहा कि यह फैसला छात्रों के व्यापक हित को ध्यान में रखकर लिया गया है।


उन्होंने बताया कथित तौर पर गणित का पेपर लीक होने की प्रारंभिक जांच के बाद यह तय किया गया कि दोबारा परीक्षा कराना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने तय किया है कि दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भी फिर से परीक्षा नहीं कराई जाएगी। दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में ही गणित के पेपर लीक होने की बात सामने आई थी।


गौरतलब है किदिल्ली हाइकोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से सवाल किया था कि यदि वह 10 वीं की गणित की पुन: परीक्षा करवाना चाहता है, तो उसकी योजना क्या है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और जस्टिस सी. हरि शंकर की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीएसई से कहा था कि वह 10वीं की गणित की संभावित पुन: परीक्षा कराने की योजना से उसे अवगत कराए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad