Advertisement

राजनाथ, फडणवीस ने ऐ दिल है मुश्किल के रिलीज का आश्वासन दिया

निर्देशक करण जौहर सहित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के निर्माताओं को केन्द्र और महाराष्ट्र सरकार दोनों ने आश्वासन दिया कि किसी को भी फिल्म की रिलीज रोकने नहीं दी जाएगी। दरअसल मनसे ने धमकी दी है कि वह पाकिस्तानी कलाकार के कारण अगले सप्ताह रिलीज हो रही रही इस फिल्म को सिनेमाघरों में प्रसारित नहीं होने देगी।
राजनाथ, फडणवीस ने ऐ दिल है मुश्किल के रिलीज का आश्वासन दिया

करण जौहर, फिल्म जगत के अन्य लोगों और फिल्म निर्माताओं के साथ अलग-अलग दिल्ली और मुंबई में हुई बैठकों में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने यह आश्वासन दिया। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फव्वाद खान एक छोटी भूमिका में हैं। इसी कारण राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट नव-निर्माण सेना (मनसे) इसका विरोध कर रही है। मनसे का कहना है कि कि पाकिस्तानी कलाकारों वाली किसी भी फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देगी। फिल्म दीवाली से पहले 28 अक्तूबर को रिलीज होनी है।

फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश भट्ट और धर्मा प्रोडक्शंस के अपूर्व मेहता के नेतृत्व में फिल्म जगत के प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां राजनाथ सिंह से भेंट की और फिल्म के निर्बाध रिलीज पर चर्चा की। ऐ दिल है मुश्किल के निर्माता धर्मा प्रोडक्शंस ही है। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में भट्ट ने कहा कि डर की भावना और विशेष रूप से मुंबई में कानून-व्यवस्था की हालत बहुत खराब होने की आशंका के बीच हमने गृहमंत्री से मिलने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, हमने उनसे अनुरोध किया कि वे हमें आश्वासन और राज्य के मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि कानून-व्यवस्था सही बनी रहेगी और 28 अक्तूबर को रिलीज हो रही हमारी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को कोई दिक्कत नहीं आएगी। मुकेश भट्ट ने कहा, उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि जिस भी सहायता की जरूरत होगी, वह मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति सही बनी रहे और किसी भी सिनेमाघर के पास हिंसा ना हो। सभी प्रसारकों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी। जैसे हम दीवाली मनाते हैं, (हम चाहते हैं कि) सभी का मनोरंजन हो और खुशियों से त्योहार मनाएं।

इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा, केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने कहा मनसे गुंडों की पार्टी है। उन्हें कानून-व्यवस्था अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। भट्ट ने कहा कि गृहमंत्री के आश्वासन के बाद वह मनसे की धमकियों से चिंतित नहीं हैं और उन्हें विश्वास है कि ऐ दिल है मुश्किल बिना किसी दिक्कत के रिलीज होगी।

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने करण जौहर को आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र सरकार किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग नहीं करने देगी। मुंबई में भेंट के दौरान फडणवीस ने जौहर को आश्वासन दिया, राज्य सरकार दोहराना चाहेगी कि सरकार किसी को कानून-व्यवस्था भंग नहीं करने देगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन ठीक है, लेकिन गैर-कानूनी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दक्षिण मुंबई के मेट्रो सिनेमा के बाहर कल प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की थी। सिनेमाघर पहुंचकर उन्हें धमकी देने वाले मनसे के 12 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें चार नवंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस बीच अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए मनसे ने अपना स्थान बदलकर मुंबई से नागपुर कर लिया है। नागपुर में आज दोपहर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमाघर के सामने प्रदर्शन किया।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad