छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक विस्फोटक उपकरण के फटने से राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान की मौत हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम घने जंगलों वाले अभुजमाड़ इलाके में उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मी माओवादियों के साथ एक बड़ी मुठभेड़ के बाद लौट रहे थे।
नारायणपुर और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगलों में हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू (70) सहित कम से कम 27 नक्सली मारे गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लौटते समय बीजापुर डीआरजी का जवान रमेश हेमला एक प्रेशर-एक्टिवेटेड आईईडी पर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बुधवार को मुठभेड़ के दौरान डीआरजी का एक और सदस्य खोतलूराम कोर्राम मारा गया। कोर्राम नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के भटबेड़ा गांव का निवासी था।
अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन, नारायणपुर में दोनों शहीद जवानों के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर उनके पैतृक स्थानों के लिए भेजे जाएंगे।