Advertisement

छोटा शकील का गुर्गा पकड़ा, कनाडियन लेखक को मारने की ली थी सुपारी

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के गुर्गे जुनैद चौधरी को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। शकील ने उसे पाकिस्तान में जन्मे कनाडियन लेखक तारिक फतेह को उनकी विवादस्पद टिप्पणी को लेकर मारने की सुपारी दी थी।
छोटा शकील का गुर्गा पकड़ा, कनाडियन लेखक को मारने की ली थी सुपारी

छोटा शकील ने तारिक फतेह की हत्या की सुपारी के लिए जुनैद को हवाला के जरिए पैसे भिजवाए थे। पुलिस ने जुनैद के पास से हथियार बरामद किया है। पिछले साल जून में जुनैद को तीन अन्य बदमाशों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उस समय जुनैद और उसके साथी हिंद सभा प्रमुख चक्रपाणि की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। इसमें  जुनैद चौधरी कुछ महीने जेल में बद रहा और चार माह बाद ही फिर जमानत पर रिहा हो गया था। 

विशेष शाखा के पुलिस उपायुक्त पी एस कुशवाह के मुताबिक, उत्तर पूर्व जिले की वजीराबाद रोड से सात व आठ जून की रात में जुनैद को पकड़ा गया था। जुनैद चौधरी की गैंगस्टर से जुड़ी गतिविधियां ज्यादातर दिल्ली की ही रही हैं। उसने फतेह चौधरी को मारने की सुपारी ली थी । हालाकि फतेह अभी दिल्ली में नहीं है। पुलिस जुनैद से पूछताछ कर रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad