Advertisement

सीआईएसएफ के 41 जवान कोरोना पॉजिटिव, इनमें 38 कोलकाता स्थित युद्धपोत निर्माण प्रतिष्ठान में तैनात

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए...
सीआईएसएफ के 41 जवान कोरोना पॉजिटिव, इनमें 38 कोलकाता स्थित युद्धपोत निर्माण प्रतिष्ठान में तैनात

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से ज्यादातर मामले कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसईएल) इकाई से हैं। इसमें तैनात सीआईएसएफ इकाई में कोरोना वायरस के 38 मामले सामने आए हैं।

जीआरएसईएल हुगली नदी के तट पर स्थित सामरिक रूप से अहम युद्धपोत निर्माण प्रतिष्ठान है। जो नौसेना और तटरक्षक बल की युद्धक आवश्यकताओं को पूरा करता है। आतंकवाद से इस प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए 2016 में यहां सीआईएसएफ को तैनात किया गया था। एक को छोड़कर सभी मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं।

एएसआई ने तोड़ा दम 

इस इकाई में तैनात 55 वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रैंक के अधिकारी की सोमवार को कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी थी। बल के दिवंगत अधिकारी का कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनमें पांच मई को इस बीमारी से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अब तक इस बीमारी के कारण कुल छह मौतें हुयी हैं। इनमें से अधिकतम तीन मौतें सीआईएसएफ में हुयी हैं जबकि सीमा सुरक्षा बल में दो और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में एक जवान की मृत्यु हुई है।

अब तक 109 चपेट में

कोरोना वायरस के 41 नए मामलों के साथ ही 1.62 लाख कर्मियों वाले बल में अब 109 लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। इनमें से बल की मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात इकाई में 28 मामले, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर तैनात इकाई में पांच और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन मामले है।

बता दें, सीआरपीएफ दिल्ली में 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। देश मे  सीआरपीएफ में कुल मामलों की संख्या 247 तक पहुंच गई है, जिनमें से 242 सक्रिय सकारात्मक मामले हैं, 4 रिकवर किए गए हैं और 1 की मौत हो गयी है। बीएसएफ में पिछले 24 घंटों में 13 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए हैं। दिल्ली से 11 और एक कोलकाता और त्रिपुरा से हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad