Advertisement

संभाजी भिडे के दावे पर नासिक नगर निगम का सवाल- किन दंपतियों ने खाए आपके बाग के आम

नासिक महानगरपालिका (एनएमसी) ने महाराष्ट्र में एक अजीबोगरीब मामले में दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी...
संभाजी भिडे के दावे पर नासिक नगर निगम का सवाल- किन दंपतियों ने खाए आपके बाग के आम

नासिक महानगरपालिका (एनएमसी) ने महाराष्ट्र में एक अजीबोगरीब मामले में दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिडे से उन दंपतियों के नाम बताने के लिए कहा है, जिन्हें उनके बाग के आम खाने के बाद बच्चे हुए। एनएमसी ने भिडे को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके द्वारा किए गए दावे को साबित करने के लिए कहा है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भिडे ने इस महीने नासिक में आयोजित एक रैली में दावा किया था कि उनके बाग के आम खाने से कुछ दंपतियों को बेटा पैदा होने में मदद मिली। उन्होंने कहा था, 'मैंने अपनी मां के अलावा कभी किसी को यह नहीं बताया। मैंने अपने बाग में आम के ये पेड़ लगाए। अभी तक बिना बच्चों वाले 180 दंपतियों ने मुझसे फल लिया और उनमें से 150 को बच्चा हुआ।'

एनएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता ने भिडे के दावे को झूठा बताते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया था जिसके बाद पिछले सप्ताह भिडे को नोटिस भेजा गया।

शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान का नेतृत्व करने वाले भिडे एक जनवरी को हुई भीमा-कोरेगांव जातीय हिंसा के मामले में आरोपी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad