छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनएयू) के छात्रों और पुलिस के बीच नई दिल्ली के वसंतकुंज थाने के सामने झड़प हो गई।
Clash broke out between police & students of Jawaharlal National University (JNU) in front of Vasant Kunj Police Station where the students were protesting against a professor who allegedly sexually harassed students in class #Delhi pic.twitter.com/vrSOBocfGr
— ANI (@ANI) March 19, 2018
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मिलिंद डुंब्रे ने कहा है कि इस मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। आरोपी प्रोफेसर के नाम नोटिस जारी कर मंगलवार को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
Matter is being dealt according to law. Notice has been issued and he (JNU professor accused of sexual harassment) has been called tomorrow to join the investigation: Milind Dumbere, DCP South West #Delhi
— ANI (@ANI) March 19, 2018
इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि विश्वविद्यालय सुरक्षित स्थान के रूप में बनाए जाते हैं। लेकिन यह शर्मनाक है कि प्रो. अतुल जौहरी पर यौन शोषण के नौ आरोप लगने के बाद भी जेएनयू के वीसी उन्हें बचा रहे हैं। पार्टी ने आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ रहने की बात करते हुए मांग की है कि जेएनयू प्रशासन इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करे और आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करे।
Universities are meant to be safe spaces. It is shocking that despite 9 complaints of sexual harassment, the JNU VC is still shielding Prof. Atul Johri. We stand with the protesting students & demand that JNU administration take immediate action & #SuspendJohri
— Congress (@INCIndia) March 19, 2018
प्रो. जौहरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज भी कैंपस में छात्रों ने प्रदर्शन किए। छात्रों का यह प्रदर्शन पिछले कई दिनों से जारी है। प्रोफेसर के खिफाफ स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की नौ छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई है। ट्विटर पर भी सस्पेडं जौहरी हैसटैग से अभियान चलाया जा रहा है।