Advertisement

हरियाणा-पंजाब में फैली हिंसा, दिल्ली में अलर्ट, उपद्रवियों के सामने सरकार बेबस

कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम के समर्थक उग्र हो गए है। पुलिस डेरा समर्थकों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब के भटिंडा, संगरुर और पटियाला में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
हरियाणा-पंजाब में फैली हिंसा, दिल्ली में अलर्ट, उपद्रवियों के सामने सरकार बेबस

यौन शोषण मामलें में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज दोषी करार दिया है। 15 साल पुराने इस चर्चित केस में जज जगदीप सिंह ने गुरमीत को दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान 28 अगस्त को किया जाएगा।

कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम के समर्थक उग्र हो गए है। पुलिस डेरा समर्थकों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग कर रही है। राम रहीम के समर्थकों ने पचंकूला में दमकल और पुलिस समेत 100 से ज्यादा गांड़ियां फूंक दी हैं। पंचकूला शहर में सेना की 6 टीमें तैनात कर दी गई है।  

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, पंचकुला में हिंसा से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। उपद्रवियों ने पंजाब में मलोट रेलवे स्टेशन को आग लगा दी है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा के कुछ जिलों में बिजली काट दी गई है। किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए सेना ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग शुरू कर दिया है। पंजाब के मुक्तसर, भटिंडा और मंसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब और हरियाणा के सीएम से बातकर हालात का जायजा लिया। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad