मशहूर हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी उनका इलाज चल रहा है लेकिन स्थिति नाजुक बनी हुई है। कल होटल के जिम में राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की जांच करने के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की थी। राजू श्रीवास्तव के पीआरओ द्वारा उनके हार्ट अटैक की जानकारी साझा की गई।
राजू श्रीवास्तव का लम्बा फिल्मी और टीवी करियर रहा है। उन्हें देश के सफल हास्य अभिनेता के रुप में जाना जाता है। स्वस्थ और ऊर्जावान दिखाई देने वाले राजू श्रीवास्तव को यूं हार्ट अटैक आ जाएगा, किसी ने सोचा नहीं था। फिलहाल राजू श्रीवास्तव की सेहत के लिए देशभर में दुआएं की जा रही हैं। उनके फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी रिकवरी के लिए प्रार्थना करते दिखाई दे रहे हैं।