बागपत के पुराना कस्बा के केतीपुरा मोहल्ले में घर में घुसकर बदमाशों ने कांग्रेस की महिला नेता मुन्नी बेगम की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और लगातार फायरिंग करते हुए वहां भाग निकले।
मुन्नी कांग्रेस की महिला नगर अध्यक्ष रह चुकी हैं। पिछले साल मुन्नी ने नगर निकाय का चुनाव भी लड़ा था। मुन्नी बेगम पत्नी मोबिन परिवार के साथ केतीपुरा मोहल्ले में रहती थी। उसका भतीजा जाहिद उर्फ लंबू उससे रंजिश रखता है, जो बागपत जेल में बंद है। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मुन्नी अपने घर पर बैठी हुई थी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर मे घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी जयप्रकाश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फौरी तौर पर मामला आपसी दुश्मनी का लगता है। हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मृतका के परिजनों का कहना है कि जाहिद ने जेल से ही अपने गुर्गो से हत्या कराई है। मुन्नी बेगम के ऊपर बीते छह वर्ष में यह तीसरा हमला था। एक बार तो वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वह लगातार पुलिस अफसरों से सुरक्षा की मांग कर रही थी। परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से ही मुन्नी की जान गई है। हत्या के बाद बदमाश सरेआम फायरिंग करते हुए भागे लेकिन किसी ने उनका पीछा तक नहीं किया।