गुहा ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस को एक प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उसके स्वर्णिम काल जैसा पुनर्जीवित नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं ने पूछा कि जब कभी सत्ता विरोधी लहर में गैर कांग्रेसी सरकारें फंसती हैं तो भारतीय मतदाताओं की प्रवृत्ति है कि वे सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की ओर मुखातिब होते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हम अब उस अवस्था को पार कर चुके हैं। अब किसी को यह विचार मन में नहीं रखना चाहिए कि कांग्रेस 2019 में या फिर 2024 में भी नरेंद्र मोदी सरकार की जगह लेने जा रही है।