इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं। अपनी इस धार्मिक यात्रा के दौरान राहुल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं और लगातार अपनी यात्रा से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने शेयर की अपनी फोटो
मानसरोवर यात्रा पर गए राहुल गांधी की ऐसी तस्वीरें शुक्रवार को पहली बार सामने आई है, जिसमें वे खुद दिख रहे हैं। वहां से लगातार वे तस्वीरें साझा कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जो भी तस्वीरें साझा की थीं उन तस्वीरों में वे खुद नहीं दिख रहे थे।
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको विषपान करने की शक्ति देगा: साध्वी खोसला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लेखक साध्वी खोसला ने साझा की हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए साध्वी खोसला ने लिखा, ‘भोले बाबा का आशीर्वाद आपको विषपान करने की शक्ति देगा।‘
शिव ब्रह्मांड हैं: राहुल गांधी
इस बीच राहुल गांधी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि शिव ब्रह्मांड हैं। इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि इस विशालकाय पर्वत की शरण में आना सौभाग्य की बात है।
Shiva is the Universe. #KailashYatra pic.twitter.com/1do7SW9eb4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2018
बाबा जिसे बुलाते हैं वही जाता है: कांग्रेस अध्यक्ष
अपनी कैलाश यात्रा पर राहुल ने कहा था कि बाबा जिसे बुलाता है वही जाता है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, एक आदमी कैलाश तभी जाता है, 'जब वहां से उसके लिए बुलावा आता है। मैं इस मौके को पाकर बहुत खुश हूं और सक्षम हूं कि इस यात्रा के दौरान जो देख रहा हूं उसे आपके साथ साझा कर रहा हूं।'
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'मानसरोवर का पानी बहुत ही शांत है। वह सब कुछ दे देता है और कुछ खोता भी नहीं है। कोई भी उसे पी सकता है। यहां कोई नफरत नहीं है। यही वजह है कि हम भारत के इस जल की पूजा करते हैं।'