हाल ही में इराक में 39 भारतीयों की मौत के बाद कांग्रेस पार्टी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कामकाज पर अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोल किया था। इस पोल में लोगों ने सुषमा स्वराज की सराहना की और कांग्रेस पर प्रश्न उठाए। इस पोल को सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था।
कांग्रेस पार्टी के इस पोल 76 फीसदी लोगों ने सुषमा स्वराज का समर्थन किया था। यह पोल कांग्रेस पार्टी को उल्टा दांव साबित हुआ। इस पोल में कांग्रेस पार्टी 76 प्रतिशत वोटरों ने कांग्रेस पार्टी के सवाल के जवाब में कहा। पार्टी की ओर से पूछा गया था कि इराक में 39 भारतीयों का मारा जाना सुषमा स्वराज की नाकामी है।
अपने इस कदम से बैकफुट पर आने के बाद कांग्रेस ने फिर दूसरा पोल डाला है। इस बार कांग्रेस पार्टी का दावा है कि उसने बातें ज्यादा साफ तरीके से रखी हैं। इसी के साथ पार्टी ने सुषमा स्वराज को फिर रीट्वीट करने की चुनौती दी है।
नए ट्वीट में पार्टी ने पोल में भाग लेने वालों को दो ऑप्शन दिए हैं। इसमें इराक में मारे गए भारतीय और डोकलाम का अनसुलझा विवाद दिया गया है। इन्हीं में से सुषमा के कामकाज पर प्रश्न उठाया गया है। इस बार पार्टी ने न का ऑपशन दिया ही नहीं है। कुछ समय के पहले तक 11400 वोट पड़े थे। कई लोगों ने फिर कांग्रेस को इसी मुद्दे पर घेरा। कुछ लोगों ने अपनी ओर से पोल करने की सलाह दे डाली है।
Since many people didn't quite get the previous poll, this one should make things explicitly clear.
Dear @SushmaSwaraj M'am, feel free to retweet. https://t.co/vCNuCfyO4Q
— Congress (@INCIndia) March 29, 2018
बता दें कि कुछ दिन पहले संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इराक में लापता हुए 39 भारतीयों की हत्या कर दी गई थी। सभी की पहचान डीएनए टेस्ट के बाद कर ली गई है।