Advertisement

राहुल गांधी का गंभीर आरोप, 'राफेल विमान सौदे पर लिखने वाले पत्रकारों को मिल रही हैं धमकियां'

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इसी सिलसिले में...
राहुल गांधी का गंभीर आरोप, 'राफेल विमान सौदे पर लिखने वाले पत्रकारों को मिल रही हैं धमकियां'

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने एक गंभीर आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि राफेल सौदे पर सच लिखने वाले पत्रकारों को धमकिया दी जा रही हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'आकाओं के छुटभैय्ये उन पत्रकारों को धमकियां दे रहे हैं जो राफेल घोटाले की खबरें लिख रहे हैं कि सुधर जाओ वर्ना....” राहुल गांधी ने आगे लिखा, 'मुझे उन सभी चंद बहादुर पत्रकारों पर गर्व है जो धमकियों के बावजूद सच की रक्षा कर रहे हैं और मिस्टर 56 के सामने खड़े हैं।'

दरअसल बीते करीब सप्ताह भर से राहुल गांधी राफेल मुद्दे पर लगभग हर दिन मोदी सरकार पर हमले कर रहे हैं और पीएम मोदी को मिस्टर 56 बता रहे हैं। इससे पहले उन्होंने लिखा था कि, 'अगले 50 साल तक देश के करदाता 36 राफेल विमानों की देखभाल के लिए मिस्टर 56 के दोस्त के ज्वाइंट वेंचर को एक लाख करोड़ रुपए चुकाएंगे।'

गुरुवार को उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया था, 'आखिरकार पता चल गया कि श्रीमान 56 किसी को तो प्यार करते हैं। बशर्ते वह सूट-बूट वाला हो। उस पर 45,000 करोड़ का कर्ज हो। सिर्फ 12 दिन पुरानी कंपनी का मालिक हो। जिंदगी में कभी कोई एयरक्राफ्ट ना बनाया हो। उसे 4 अरब डॉलर का ठेका मिल जाएगा।'

इस मामले पर कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है। साथ ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे रखा है। वहीं राजनीतिज्ञ विशेषज्ञों का मानना है कि कांग्रेस राफेल लड़ाकू विमान सौदे को 2019 में प्रस्तावित आम चुनाव में मुद्दा बनाने की तैयारी में है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad