राजनैतिक दलों को चंदा देने के लिए सरकार ने चुनावी बॉन्डों की घोषणा कर दी है। इनके आकार भी तय कर दिए गए हैं। यह जानकारी आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की।
राजनैतिक दलों को दान देने के लिए ब्याज मुक्त बॉन्ड भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) से जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में दस दिनों के लिए खरीदे जा सकेंगे। ये बॉन्ड 1,000 रुपये, 10,000 रुपये, एक लाख रुपये और एक करोड़ रुपये के गुणकों में उपलब्ध होंगे।
जेटली ने बताया कि चुनानी बॉन्ड पर पाने वाले का नाम नहीं होगा। इसे एक नामित बैंक खाते के माध्यम से 15 दिन के अंदर भुनाना होगा। यानी बॉन्ड की वैध अवधि 15 दिन रहेगी। 2017-18 के बजट में चुनावी चंदे के लिए चुनावी बॉन्ड का प्रस्ताव किया ग याथा । इसके मुताबिक 2,000 रुपये से ज्यादा का चंदा बॉन्ड के जरिए दिया जाएगा।