Advertisement

देश में कोरोना संक्रमित 3,52,815, अब तक 11,882 की मौत, 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,965 लोगों ने गंवाई जान

देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 3,52,815 हो...
देश में कोरोना संक्रमित 3,52,815, अब तक 11,882 की मौत, 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,965 लोगों ने गंवाई जान

देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 3,52,815 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,53,533 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,87,356 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 11,882 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 9,744 मामले सामने आए हैं जबकि 1,965 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के कुल मामले बढ़कर 343091 हो गए हैं, जिसमें 1,53,178 सक्रिय मामले हैं वहीं इस बीमारी से 1,80,013 लोग ठीक भी हो चुके हैं वहीं 9,900 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी हैपिछले 24 घंटों में 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2,701 मामले, 1409 की मौत

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2,701 मामले सामने आए हैं जबकि 1,409 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 1,13,445 हो गया है जबकि 5,537 लोग जान गंवा चुके हैं। मुंबई में कोरोना के 941 केस सामने आए हैं। आज कुल 55 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कुल केस 60,142 हो चुके हैं और अब तक 3165 लोगों की मौत हुई है। मुंबई के धारावी क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए। संक्रमण के कुल 2,089 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 45 हजार के करीब

दिल्ली में आज कोरोना के 1859 नए मामले सामने आए हैं और 437 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में कुल मामले 44688 हो चुके हैं। अब तक 1837 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 520 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 16,500 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वाले की दर दर 4.11 प्रतिशत है, वहीं, रिकवरी रेट 36.92% है।

हरियाणा में 110 नए केस, तीन की मौत

झारखंड में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल केस 1839 हुए। राज्य में ऐक्टिव केस 796 हैं और अब तक 9 की मौत हो गई। हरियाणा में आज कोरोना के 110 नए केस सामने आए हैं और तीन की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 7,832 हुए। अब तक 3748 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड में कोरोना के 30 नए केस सामने आए हैं, राज्य में कु मामले 1942 हुए है।

पश्चिम बंगाल में 415 नए केस, दस की मौत

राजस्थान में आज कोरोना के 235 नए मामले सामने आए हैं और 7 की मौत हुई है। आज 177 लोग ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में अभी कुल केस 13216 हैं। अब तक 9962 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 308 की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 415 नए केस सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल केस 11909 हुए, अब तक 495 की मौत हुई है।

यूपी में 516 नए मामले, तमिलनाडु में 49 की मौत

कर्नाटक में आज कोरोना के 317 नए मामले। कुल केस 7530 हुए। अब तक 94 लोगं की मौत। आज 7 पीड़ितों की मौत हुई है। तमिलनाडु में कोरोना के 1515 नए मामले, 49 लोगों की मौत। राज्य में कुल पीड़ितों की संख्या 48019 हुए। अब तक 528 लोगों की मौत हुई है। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना 516 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल ऐक्टिव केस 5259 पहुंचे। 8904 लोग ठीक हो चुके हैं। हमारा रिकवरी रेट 61 फीसदी के करीब है। 435 लोगों की अब तक मौत हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad