देश और राज्यों में कोरोना एक बार फिर बढ़ने लगा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3098 नए सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोविड के 4207 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 मामले आए थे और तीन की मौत हुई थी।
महाराष्र्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के साथ कुल 20,820 एक्टिव केस हो गए हैं और महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1,47,949 पर पहुंच गया। राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.87 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज की गयी। राज्य में दैनिक संक्रमण दर 6.39 प्रतिशत दर्ज की गयी।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई 6,409 मामलों के साथ सबसे आगे है, इसके बाद पुणे जिले में 5,335 और ठाणे जिले में 4,037 मामले हैं। नए मामलों में, सबसे अधिक, 1,313 मुंबई सर्कल से हैं, जिसमें वाणिज्यिक राजधानी और आसपास के महानगरीय क्षेत्र शामिल हैं, इसके बाद पुणे (1,196), नासिक (167), नागपुर (160), अकोला (87), औरंगाबाद (65) हैं। ), कोल्हापुर (60) और लातूर सर्कल (50)। उन्होंने कहा कि छह मौतों में पुणे सर्कल में तीन, मुंबई सर्कल में दो और कोल्हापुर सर्कल में एक शामिल है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि रिकवरी दर 97.89 प्रतिशत थी, मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत थी, जबकि सकारात्मकता दर, या प्रति 100 परीक्षणों में पाए गए मामले 6.39 प्रतिशत थे।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 659 मामले दर्ज किए गए, जो सोमवार की तुलना में 53 प्रतिशत अधिक है, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,116,132 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 19,620 हो गई।
देश में बीते 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 19 लोगों की मौत हो गई। असम में 14 फरवरी के बाद एक दिन में सर्वाधिक 161 केस मिले हैं। देश में अब सक्रिय केस 1,14,475 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.90 फीसदी हो गई है। अब कोरोना वायरस के नए वैरिएंट बीए.2.75 की पहचान हुई है़ लेकिन वैज्ञानिक इसके साथ दूसरे वैरिएंट को लेकर अधिक चिंतित हैं जो अलग-अलग राज्यों में दिखाई दे रहे हैं। ये वैरिएंट वायरस की स्पाइक प्रोटीन संरचना में नौ तरह के बदलाव कर चुके हैं, जिनमें कुछ डेल्टा की तरह इम्युनिटी कम करने की क्षमता रखते हैं।