राज्यसभा सांसद और 8,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिग की आरोपी मीसा भारती आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं। मीसा के अलावा उनके पति शैलेश कुमार और अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को चार्जशीट के साथ मीसा भारती, उनके पति औ अन्य आरोपियों से जुड़े दस्तावेजों को भी दाखिल कने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख सात मई तय की।
RJD Leader Misa Bharti, her husband & other accused in alleged Rs 8,000 crore money laundering case, produced before Special Court. Court directed Enforcement Directorate to provide various documents filed along with the chargesheet, and fixed 7th May for the next date of hearing
— ANI (@ANI) March 31, 2018
कोर्ट ने इस मामले में एक अन्य आरोपी संतोष शाह को दोबारा वारंट जारी किया है। संतोष फिलहाल किसी अन्य मामले में रांची जेल में बंद है। उसके खिलाफ दोबारा वारंट जारी किया है। कोर्ट ने सात मई को उन्हें पेश होने का आदेश दिया है।
मीसा और उनके पति को सीबीआइ की विशेष कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान इस शर्त पर जमानत दी थी कि वे बिना कोर्ट के आदेश के देश से बाहर नहीं जाएंगे। करीब दस दिन पहले ईडी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी का फॉर्म हाउस जब्त कर लिया था। ईडी के अलावा आयकर विभाग ने भी बेनामी संपत्ति मामले में इन दोनों के खिलाफ संपत्ति जब्ती का आदेश दिया है।