Advertisement

मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान शहीद, पत्थरबाजी के कारण आतंकी भागने में सफल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार की सुबह आतंकियों से साथ हुई मुठभेड़ में घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस...
मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान शहीद, पत्थरबाजी के कारण आतंकी भागने में सफल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार की सुबह आतंकियों से साथ हुई मुठभेड़ में घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान की मौत हो गई। जबकि भारी पत्थरबाजी का लाभ उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे।


सुरक्षा बलों को इलाकें में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जब ये घटना स्थल पर पहुंचे तो आतंकियों की ओर फायरिंग शुरू हो गई। इस गोलीबारी के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था और काफी प्रयास के बाद बचाया नहीं जा सका। इसके बाद भी सुरक्षा बल वहां मोर्चा संभाले हुए थे। घेराबंदी की गई थी, लेकिन पत्थरबाज आतंकियों की ढाल बन गए और वे पत्थरबाजी के बीच भागने में सफल रहे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad