सरकार ने सेना की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए आज करीब 3547 करोड़ रुपये की लागत से बड़ी संख्या में असाल्ट राइफल और कारबाइन खरीदने को मंजूरी दे दी। इन हथियारों की खरीद से सेना अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो जाएगी।
Defence Acquisition Council clears procurement of 72,400 assault rifles and 93,895 carbines for Rs 3547 crores in order to meet immediate requirement of the troops deployed along the borders. pic.twitter.com/Hp9UitDAOF
— ANI (@ANI) January 16, 2018
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में सेना की जरूरतों को देखते हुए यह खरीद फास्ट ट्रेक आधार पर करने का निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार इसे लगभग एक साल में पूरा कर लिया जाएगा।
इसके तहत करीब 72,00 असाल्ट राइफल और 93,95 कारबाईन खरीदी जाएंगी। ये राइफलें और कारबाईन सीमा पर तैनात सैनिकों को दी जाएंगी, ताकि वे दुश्मन के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे सकें। सूत्रों ने बताया कि इस खरीद के बाद सशस्त्र बलों के पास हथियारों की कमी खत्म हो जाएगी।