खाना देवली इलाके में स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कल नौ छात्र बीमार हो गए। यह हादसा खाना खाने के बाद हुआ। खाने के बाद बच्चों ने तबीयत खराब होने की शिकायत की जिसके कारण बीमार छात्रों को पास के मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया।
मिड डे मिल में मरे चूहे की वजह से बीमार पड़े छात्रों को देखने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ही ट्वीट किया, सरकारी स्कूल में मध्यान भोजन में एक चूहा पाया गया। नौ छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। मैंने चिकित्सकों से बातचीत की है और बच्चे ठीक हैं।
उन्होंने कहा, एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और कल से हमारे अधिकारी रसोई में खाना पकाए जाने की निगरानी करेंगे। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी है लेकिन उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।