Advertisement

पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, किसान आंदोलन हिंसा में सामने आया था नाम

पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू की हादसे में मौत हो गई है। दीप स्कॉर्पियो कार में सवार थे,...
पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, किसान आंदोलन हिंसा में सामने आया था नाम

पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू की हादसे में मौत हो गई है। दीप स्कॉर्पियो कार में सवार थे, जब उनकी गाड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर पिपली टोल के पास एक खड़े ट्रक में सिद्धू ने कार को टक्कर मार दी। उनके साथ दो दोस्‍त भी थे जो घायल हुए हैं। उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर किसान आंदोलन हिंसा में उनका नाम सामने आया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। 

बताया जाता है कि उनकी गाड़ी की टक्‍कर किसी कंटेनर के साथ करनाल टोल प्‍लाजा के पास हुई थी। उनके साथ एक महिला दोस्‍त भी थी। उनका शव खरखौदा अस्पताल में है। वहां से सोनीपत भेजा जा रहा है। अभी और ब्‍यौरे का इंतजार है।

दीप सिद्धू उस समय चर्चा में आए थे जब पिछले साल कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्‍टर परेड निकाली। उसी दौरान कुछ लोगों ने लाल किले पर चढ़कर धार्मिक झंडा लगा दिया था। इस मामले में दीप सिद्धू पर आरोप लगा था कि उन्‍होंने आंदोलनकारियों को उकसाया था। बताया जा रहा था कि इसके बाद से दीप को धमकियां मिल रही थीं।

सिद्धू पर आरोप था कि घटना के बाद से सिद्धू सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे थे। जिन्‍हें उनकी एक महिला मित्र अपलोड कर रही थी। गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में 500 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad