दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब छह वाहनों में भैंस के बच्चों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने इन वाहनों पर हमला करते हुए चालकों को बुरी तरह पीटा। हालांकि भीड़ ने बाद में बछड़ों को छोड़ दिया। हमला करने वालों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ड्राइवरों में से एक अली जान को काफी चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब हालत स्थिर होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हमलावरों के खिलाफ अली जान के बेटे ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
Delhi: Six people thrashed by mob for allegedly carrying buffalo calves
Read @ani_digital story -> https://t.co/Xoca731l0g pic.twitter.com/VZqrKo2v6y
— ANI Digital (@ani_digital) July 8, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले 30 जून को झारखंड के रामगढ़ जिले में एक मुस्लिम के घर के बाहर मृत गाय मिलने पर भीड़ ने एक व्यक्ति को कथित रूप से पीटा था। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को चेतावनी दी कि गाय संरक्षण के नाम पर हत्याएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘गौ भक्ति के नाम पर लोगों को मारना स्वीकार्य नहीं है’। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।