दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने कहा कि हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास (आइसोलेट) में रख लिया है।
सिसोदिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा, “फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।’’
दिल्ली में कोरोना के 3229 नए मामले
बता दें कि पिछले 24 घंटे में 3229 नए मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की मौत हुई है। यहां पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 21 हजार 533 हो गई है। इस वायरस की वजह से अब तक दिल्ली में 4770 लोगों की जान जा चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 28 हजार 641 है और इलाज के बाद अब तक 1 लाख 88 हजार 122 लोग ठीक हो चुके हैं।