Advertisement

कार्ति चिदंबरम को बड़ी राहत, हाइकोर्ट ने दी जमानत

आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे...
कार्ति चिदंबरम को बड़ी राहत, हाइकोर्ट ने दी जमानत

आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को आज दिल्ली हाइकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उन्हें दस लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। कोर्ट ने कार्ति को गवाहों को प्रभावित न करनेदेश न छोड़ने और अपने बैंक खाते नहीं बंद करने का निर्देश दिया है। 


जस्टिस एसपी गर्ग ने कार्ति के वकील की दलीलें सुनने के बाद सशर्त जमानत का आदेश जारी किया। कार्ति 12 मार्च से न्यायिक हिरासत में थे। इससे पहले कार्ति के वकील ने यह कहते हुए अपने मुवक्किल को जमानत पर रिहा करने का आग्रह किया कि अब उसे (कार्ति को) जेल में रखने का कोई औचित्य नहीं है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कार्ति को 28 फरवरी को लंदन से लौटते वक्त चेन्नै हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। कार्ति को सीबीआई दिल्ली लेकर आई थी। करीब 13 दिनों तक सीबीआई की हिरासत में रखे जाने के बाद कार्ति को गत 12 मार्च को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
कार्ति के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी के स्वामित्व वाली कंपनी आईएनएक्स मीडिया में 350 करोड़ रुपये के निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और इसके बदले उन्हें साढ़े तीन करोड़ रुपये मिले थे। उस वक्त उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad