दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम राहत को एक अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
मामले में पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से पूछताछ कर चुका है। इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 जुलाई तक रोक लगा दी थी।
सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड लेने की विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में कथित रूप से अनियमिताएं हुईं। इसी को लेकर पूर्व मंत्री पी चिदंबरम विदेशी जांच एजेंसियों के दायरे में हैं। यूपीए वन सरकार के दौरान जब यह मंजूरी दी गई तो उस समय पी चिदम्बरम वित्त मंत्री थे।
पहले सीबीआई ने आरोप लगाया था कि कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने के लिये दस लाख रूपए की रिश्वत ली। बाद में इसमें बदलाव करते हुए इसे दस लाख अमेरिकी डॉलर बताया था।