Advertisement

JNU छात्रों के प्रदर्शन के दौरान महिला पत्रकार से दुर्व्यहार के लिए दिल्ली पुलिस ने माफी मांगी

दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों और जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन के...
JNU छात्रों के प्रदर्शन के दौरान महिला पत्रकार से दुर्व्यहार के लिए दिल्ली पुलिस ने माफी मांगी

दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों और जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों के संसद मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज में एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी है। पुलिस ने धक्का-मुक्की और  कैमरा छीनने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। जिस महिला पत्रकार के साथ यह घटना हुई है उन्होंने भी ट्वीट कर अपनी पीड़ा जाहिर की है।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी तथा नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने आज यहां कहा कि शुक्रवार की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पत्रकारों के साथ हुई इस घटना के प्रति हम खेद व्यक्त करते हैं। वर्मा ने कहा कि पत्रकारों के काम में बाधा डालना हमारी मंशा नहीं थी। कुछ महिला पुलिसकर्मियों के महिला पत्रकार को भ्रमवश आंदोलनकारी समझने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने यह साफ किया कि वह इस तरह की बात मामले से बचने के लिए बिल्कुल नहीं कर रहे हैं। इस मामले में कड़ा संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।


उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस तथा वह स्वयं हमेशा इस बात को स्वीकार करते हैं कि मीडिया हमारे लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा है। हमेशा हमारी यही कोशिश रहती है कि पुलिस की ओर से पत्रकारों के काम में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो। पुलिस की इस घटना की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई है। लोगों से महिला पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो टैग करते हुए ढेर सारे ट्वीट किए हैं।


जिस महिला पत्रकार  अनुश्री फडणवीस के साथ पुलिस ने दुर्व्यहार किया उन्होंने  ट्वीट कर कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि काम के दौरान दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी मेरे साथ हाथापाई करेंगी। मेरा कैमरा छीन लिया गया जो अभी तक नहीं मिला है।


प्रवीण कुमार सिंह ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने उन्हें भी मारा।


जेएनएयू के छात्र और शिक्षक यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी के निलंबन समेत कई मांगों को लेकर कैंपस से संसद तक मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान उन पर आइएनए के पास वाटर कैनन का इस्तेमाल करने के अलावा लाठीचार्ज भी किया गया। इसमें कई छात्र घायल भी हुए। पुलिस ने कई छात्रों को गिरफ्तारी भी कि था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad