Advertisement

SSC पेपर लीक मामले में पुुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

फरवरी महीने में एसएससी कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) टियर-2 पेपर लीक मामले में पुलिस ने चार लोगों...
SSC पेपर लीक मामले में पुुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

फरवरी महीने में एसएससी कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) टियर-2 पेपर लीक मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 51,83700 (लगभग 52 लाख) रुपए, 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और कई हार्ड डिस्क बरामद की है। नॉर्थ दिल्ली के डीएसपी जतिन नारवाल ने इस बात की जानकारी दी।

बता दें कि पिछले लगभग एक महीने से एसएससी हेडक्वार्टर के सामने छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांज की मांग की है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जांच का आश्वासन दिया था लेकिन छात्र फिर भी डटे रहे।

परीक्षार्थियों का आरोप है कि 17 से 22 फरवरी 2018 तक हुई कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) ऑनलाइन परीक्षा में 21 तारीख को मैथ्स का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इसके बाद छात्रों ने एसएससी हेडक्वार्टर के सामने प्रदर्शन करना शुरू किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad