Advertisement

दिल्ली के स्कूल में बम की खबर से मचा हड़कंप, खाली कराया गया स्कूल, बम निरोधक दस्ता मौजूद

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक स्कूल को बुधवार सुबह बम मिलने की खबर के बाद खाली करा लिया गया है।...
दिल्ली के स्कूल में बम की खबर से मचा हड़कंप, खाली कराया गया स्कूल, बम निरोधक दस्ता मौजूद

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक स्कूल को बुधवार सुबह बम मिलने की खबर के बाद खाली करा लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और अन्य एजेंसियां ऐसे किसी विस्फोटक पदार्थ की तलाश के लिए स्कूल का निरीक्षण कर रही हैं।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया की डिफेंस कॉलोनी के सादिक नगर में स्थित ‘द इंडियन स्कूल’ को ईमेल के जरिए बम से उड़ा देने की धमकी मिलने  के बाद स्कूल के परिसर को खाली करा दिया गया है। पुलिस ने बताया की सावधानी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्कूल को खाली कराया। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड को सूचना दे दी गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीआरटी रोड पर स्थित इंडियन स्कूल के बृजेश नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें ईमेल की जानकारी दी जिसमें स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई थी।

अधिकारी ने बताया कि ई-मेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर प्राप्त हुआ था। अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और संबंधित टीम द्वारा स्कूल परिसर की जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad