दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फेरा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी विजय माल्या की संपत्तियों को जब्त करने के आदेश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई पांच जुलाई को होगी।
किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर विभिन्न बैंकों के करीब नौ हजार करोड़ रुपये चुकता नहीं करने का आरोप है। अदालत ने उन्हें भगो़ड़ा घोषित कर रखा है और माल्या मार्च 2016 से लंदन में रह रहे हैं। भारतीय प्रशासन ने लंदन में उनके प्रत्यर्पण के लिए कोर्ट में मामला दायर कर रखा है।
Delhi's Patiala House Court ordered attachment of properties of businessman Vijay Mallya in the case of money laundering related to FERA violation. The next date of hearing in the case is July 5.
— ANI (@ANI) May 8, 2018
पिछले दिनों इस मामले में वहां की अदालत ने भारत सरकार के सबूतों को मंजूर कर लिया। भारत सरकार पिछले दो साल से माल्या को वापस लाने की कोशिश में जुटी है। वेस्टमिनिस्टर अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 11 जुलाई तय की है और तब तक के लिए माल्या की जमानत को बरकरार रखा है।