शनिवार को सीम और डिप्टी सीएम को वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस आयोजन में नहीं पहुंचे। इसके बाद मंच पा पहले तेजस्वी यादव की नेम प्लेट ढंक दी गई। फिर मंच से नेम प्लेट को हटा दिया गया। इसको लेकर भी राजनीतिक हलकों में कयासबाजी शुरू हो गई है।
आज ही राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा था कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा था कि सिर्फ एफआईआर होने से इस्तीफा नहीं दिया जा सकता। यह इस्तीफा देने की वाजिब वजह नहीं है। साथ ही लालू ने कहा था कि नीतीश से उनके संबंध ठीक है। यह सब खेल भाजपा गठबंधन तोड़ने के लिए कर रही है।
उधर शुक्रवार को ही जदयू नेताओं ने कहा था कि तेजस्वी को इस्तीफा देना होगा। सत्ता का कोई मोह नहीं है। नीतीश पांच मिनट में इस्तीफा दे सकते हैं। उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी लगातार नीतीश को चुनौती दे रहे हैं कि वे उपमुख्यमंत्री को हटाएं।
Patna: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav will not attend a 'Vishwa Yuva Kaushal Divas' event. His name was mentioned in the invitation. pic.twitter.com/dHLVgPffPH
— ANI (@ANI_news) July 15, 2017
Patna: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav's name plate covered, later removed, in an event to be attended by CM Nitish Kumar. pic.twitter.com/cmvbJkWzXf
— ANI (@ANI_news) July 15, 2017