Advertisement

नीतीश के मंच से हटाई तेजस्वी की नेम प्लेट

सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होना था। तेजस्वी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। साथ ही मंच से तेजस्वी की नेम प्लेट को भी हटा लिया गया।
नीतीश के मंच से हटाई तेजस्वी की नेम प्लेट

शनिवार को सीम और डिप्टी सीएम को वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस आयोजन में नहीं पहुंचे। इसके बाद मंच पा पहले तेजस्वी यादव की नेम प्लेट ढंक दी गई। फिर मंच से नेम प्लेट को हटा दिया गया। इसको लेकर भी राजनीतिक हलकों में कयासबाजी शुरू हो गई है।

आज ही राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा था कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा था कि सिर्फ एफआईआर होने से इस्तीफा नहीं दिया जा सकता। यह इस्तीफा देने की वाजिब वजह नहीं है। साथ ही लालू ने कहा था कि नीतीश से उनके संबंध ठीक है। यह सब खेल भाजपा गठबंधन तोड़ने के लिए कर रही है।

उधर शुक्रवार को ही जदयू नेताओं ने कहा था कि तेजस्वी को इस्तीफा देना होगा। सत्ता का कोई मोह नहीं है। नीतीश पांच मिनट में इस्तीफा दे सकते हैं। उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी लगातार नीतीश को चुनौती दे रहे हैं कि वे उपमुख्यमंत्री को हटाएं।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad