Advertisement

डीजीपी ने अफसरों से साथ साझा किया पीएम का विजन, जयपुर में आयोजित 58वें अखिल भारतीय पुलिस सम्मेलन-2023 में किया था प्रतिभाग

जयपुर में आयोजित 58वीं अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन-2023 में प्रतिभाग कर लौटे डीजीपी...
डीजीपी ने अफसरों से साथ साझा किया पीएम का विजन, जयपुर में आयोजित 58वें अखिल भारतीय पुलिस सम्मेलन-2023 में किया था प्रतिभाग

जयपुर में आयोजित 58वीं अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन-2023 में प्रतिभाग कर लौटे डीजीपी अभिनव कुमार ने अफसरों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को साझा किया।

पुलिस महानिदेशक ने पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में पुलिस महानिदेशक ने राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों, नए आपराधिक कानूनों, आतंकवाद विरोधी रणनीतियां, साइबर क्राइम आदि के बारे में प्रधानमंत्री के विजन के सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराया और सम्मेलन के विभिन्न बिन्दुओं और सुझावों पर चर्चा की।

डीजपी अभिनव कुमार ने नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की तैयारी करने और नए आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में जनता को भी जागरूक करने के लिए स्थानीय भाषाओं में सामग्री तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad