राजस्थान के पोकरण में इन दिनों कई परीक्षण किए जा रहे हैं। नाग के साथ-साथ अमेरिका से खरीदी गई होवित्जर तोपों का भी परीक्षण किया जा रहा है। यह परीक्षण चार दिनों तक चलेगा। नाग की खासियत यह है कि अधिक तापमान पर भी यह अपने लक्ष्य से नहीं भटकेगी।
. एक बार मिसाइल दाग दी गई तो इसे रोका नहीं जा सकेगा।
. नाग वजन में भी हल्की है। इसका वजन 42 किलो है।
. इस मिलाइल को दस साल तक बगैर रखरखाव के इस्तेमाल किया जा सकता है।
. मिसाइल की गति 230 मीटर प्रति सेकंड है।