प्रवर्दन निदेशालय ने शनिवार को पीएऩबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के फ्लैट्स, फार्महाउस समेत अन्य संपत्ति जब्त की गई है।
अधिकारी के मुताबिक, 'ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत नीरव मोदी ग्रुप के फ्लैट्स और फार्महाउस समेत 21 प्रॉपर्टी जब्त की हैं, जिसकी कीमत 523 करोड़ रुपये से अधिक है।'
ED attaches 21 immovable properties worth Rs 523.72 crore of #NiravModi & companies controlled by him under PMLA. The attached assets include a farm house in Alibag, Solar Power Plant, 135 Acre land in Ahmednagar and residential & office properties in Mumbai & Pune. pic.twitter.com/aI2YdgOUMc
— ANI (@ANI) February 24, 2018
प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। इससे पहले मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को एक गोदाम में भी छापा मारा गया था। तब ईडी के हाथ कई कीमती घड़ियां लगी थीं। बताया जा रहा है कि नीरव मोदी के इस ठिकाने से करीब दस हजार महंगी घड़ियां जब्त की गईं। घड़ियों को 176 स्टील की अलमारियों, 1588 डिब्बों और 60 प्लास्टिक के बक्सों में भरकर रखा गया था। इसके साथ नीरव मोदी के बैंक खाते और 43 करोड़ रुपये के कीमत के शेयर जब्त कर लिए गए हैं। गुरुवार को, एजेंसी ने नीरव और उनके समूह से जुड़े सौ करोड़ रुपये के बैंक डिपॉजिट, शेयर और लग्जरी कार जब्त किए थे।
बता दें कि नीरव मोदी ने देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है। घोटाले पर्दाफाश होने के बाद वह जनवरी में देश छोड़कर फरारा हो गया। मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है।