प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (आय से अधिक संपत्ति) मामले में सप्लीमेंट चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में सिंह और उनकी पत्नी के अलावा चार अन्य लोगों के नाम भी शामिल है।
गौरतलब है कि 2015 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत वीरभद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के खिलाफ अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में पिछले साल 5.6 करोड़ रुपये कीमत की सम्पत्ति भी जब्त की थी। इस मामले में सीबीआई भी वीरभद्र सिंह से पूछताछ कर चुकी है।
Forme HP CM Virbhadra Singh and his wife along with others have been named as accused in the charge-sheet filed by the Enforcement Directorate in Delhi's Patiala House court.
— ANI (@ANI) February 1, 2018
Enforcement Directorate filed supplementary charge-sheet in Delhi's Patiala House court in former Himachal Pradesh CM Virbhadra Singh's disproportionate assets case.
— ANI (@ANI) February 1, 2018