एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने रिपब्लिक टीवी चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी की बुधवार सुबह मुंबई में गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की और इसे चिंताजनक कार्रवाई बताया है।
गिल्ड द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र के मुंबई शहर में सुबह पुलिस ने अचानक अर्नब गोस्वामी को उनके घर से हुई गिरफ्तारी से हम सब स्तब्ध हैं और इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं।
गिल्ड की अध्यक्ष सीमा मुस्तफा और महासचिव संजय कपूर द्वारा जारी इस विज्ञप्ति में गिल्ड ने महाराष्ट्र सरकार से यह भी अपील की है कि वह गोस्वामी के साथ सम्मानजनक ढंग से पेश आये और सरकार की आलोचना करने में राजसत्ता मीडिया के रास्ते में किसी तरह की बाघा ना पहुंचाये।
गौरतलब है कि बुधवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के घर पहुंचकर मुंबई पुलिस ने छापेमारी की है। रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने बताया है कि मुंबई पुलिस ने उन पर शारीरिक हमला भी किया है। इसके साथ ही रिपब्लिक टीवी ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर अपना बयान जारी किया है।