Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, निकले थे सूखे की स्थिति का जायजा लेने

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम की वजह से शुक्रवार को गया में आपात स्थिति...
बिहार के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, निकले थे सूखे की स्थिति का जायजा लेने

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम की वजह से शुक्रवार को गया में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। नीतीश कुमार औरंगाबाद, जहानाबाद और गया जिलों के सूखा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे थे।

मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विनय कुमार ने गया में संवाददाताओं से कहा, "पटना लौटते समय, हेलीकॉप्टर के पायलट ने खराब मौसम के कारण गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक आपातकालीन लैंडिंग की।" उन्होंने कहा कि जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का सहारा लिया।

कम बारिश के कारण बिहार के कई हिस्से सूखे जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। जुलाई में, कुमार ने कहा था कि सरकार मानसून की प्रगति पर नजर रख रही है और अगर बिहार में बारिश जारी रही तो वह कदम उठाना शुरू कर देगी।

बता दें कि राज्य के मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीना में अनुमान से 64 फीसदी कम बारिश हुई है। इसके चलते बिहार के ज्यादातर जिलों में सूखे की स्थिति है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad