ओडिशा के बारीपाडा में जनरल बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। कर्मचारी का कहना है कि उन्हें मदद नही मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगे।
दरअसल, बिजली विभाग के कर्मचारी संतोष जेना के आधार कार्ड में कुछ गलती होने के कारण वह अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से पैसा निकालने में असमर्थ है इसलिए उन्होंने आत्महत्या की धमकी दी है। संतोष जेना का कहना है कि मेरा वेतन बहुत कम है। इसलिए मैं अपना ईपीएफ वापस लेना चाहता हूं लेकिन मेरे आधार कार्ड में कुछ गलत प्रविष्टि के कारण मैं ऐसा करने में असमर्थ हूं।
उन्होंने कहा, 'मैने बार-बार जिला प्रशासन को मदद की अपील की लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की है। अगर सरकार मदद नहीं करती है तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।'
My salary is very less. So I want to withdraw my EPF but due to some wrong entry in my Aadhaar Card, I am unable to do so. I have repeatedly appealed district administration to help but no one helped me. If govt doesn't help I'll commit suicide: Santosh Jena #Odisha pic.twitter.com/8qmHpAb9Fg
— ANI (@ANI) October 4, 2018