Advertisement

सीबीएसई ने शुरू की 10वीं और 12वीं के मूल्यांकन की तैयारी, घरों से कॉपी चेक करेंगे टीचर्स

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के बचे विषयों की परीक्षा करवाने का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 1 जुलाई से 15...
सीबीएसई ने शुरू की 10वीं और 12वीं के मूल्यांकन की तैयारी, घरों से कॉपी चेक करेंगे टीचर्स

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के बचे विषयों की परीक्षा करवाने का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी। अब बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि मूल्यांकन के लिए 3,000 सीबीएसई स्कूलों का चयन हुआ है। इन सेंटर्स से 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं टीचर्स के घर भेजी जाएंगी। यह प्रक्रिया 50 दिन में पूरी कर ली जाएगी।

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने 19 मार्च को मूल्यांकन प्रक्रिया रोक दी थी। अब इसके बाद दोबारा कांपियों को जांचने का काम शुरू किया जा रहा है। सेंटर्स से टीचर्स के घर कापियां भेजने का काम रविवार से शुरू कर दिया जाएगा। ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में कॉपी जांचने का काम जल्द शुरू हो सकता है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरती जाए। संक्रमण से बचने के लिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।

नोडल अधिकारी संभालेंगे जिम्मेदारी

प्रत्येक क्षेत्र के प्रमुख नोडल पर्यवेक्षक स्थानीय प्रशासन के साथ काम करेंगे। नोडल अधिकारी ही मूल्यांकनकर्ताओं के घर तक बैग पहुंचाएंगे और मूल्यांकन होने के बाद उन्हें वापस लेंगे। वाहनों की व्यवस्था के लिए भी वे ही जिम्मेदार होंगे। बैग को बोर्ड तक पहुंचाने से पहले उन्हें आधार कार्ड, पैन कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड की तस्वीर भी लेनी होगी। मूल्यांकनकर्ताओं के पास उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए केवल 7 दिन होंगे।

बोर्ड की परीक्षाएं हो गई थीं स्थगित

पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 20 मार्च तक समाप्त होनी थीं, कक्षा 12 के लिए अंतिम परीक्षा 30 मार्च को निर्धारित की गई थी लेकिन कोरोनो वायरस के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं प्रवेश-आधारित और मेरिट-आधारित कॉलेज प्रवेश परीक्षा, दोनों के लिए आवश्यक हैं। इस तरह सत्र शुरू होने से पहले नतीजे घोषित होने की संभावना है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad