Advertisement

एनडीटीवी पर कार्रवाई को लेकर बोले अरुण शौरी- ‘मीडिया को डरा रही है मोदी सरकार’

एनडीटीवी पर सीबीआई की रेड को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि मोदी सरकार मीडिया को डरा रही है।
एनडीटीवी पर कार्रवाई को लेकर बोले अरुण शौरी-  ‘मीडिया को डरा रही है मोदी सरकार’

अरुण शौरी ने एनडीटीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि आज हर तरफ डर का माहौल है. दूसरी जगहों के मुकाबले दिल्ली में ये डर ज्यादा दिखाई देता है.

टेलीग्राफ अखबार ने शौरी के इंटरव्यू के कुछ अंश छापे हैं। जिसमें शौरी ने कहा,’इसमें कोई शक नहीं है कि इन छापों का मकसदन बाकी मीडिया को ये संकेत देना था कि अगर आप साथ नहीं रहेंगे तो आपके साथ भी ऐसा ही होगा. हर तरफ आज डर का माहौल है. दिल्ली में ये डर ज्यादा दिखाई पड़ रहा है.”

आगे अरुण शौरी ने कहा कि मीडिया में यह आम धारणा बन चुकी है कि मोदी सरकार बदला लेने वाली सरकार है। मीडिया में ये डर और ज्यादा बढ़ेगा।

गौरतलब है कि सोमवार को सीबीआई ने एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय के दिल्ली और देहरादून के ठिकानों पर छापे मारे थे। सीबीआई ने उन पर आईसीआई बैंक से लोन लेने के बदले शेयरधारकों को बताए बिना प्रमोटरो की शेयर होल्डिंग को गिरवी रखने का आरोप लगाया है। उधर एनडीटीवी ने इसे परेशान करने वाल कार्रवाई बताया है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad