Advertisement

CBSE पेपर लीक: शशि थरूर की सरकार से अपील, दोबारा परीक्षा से 12वीं के छात्रों को दी जाए छूट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से 'अनुकंपा के आधार पर'...
CBSE पेपर लीक: शशि थरूर की सरकार से अपील, दोबारा परीक्षा से 12वीं के छात्रों को दी जाए छूट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से 'अनुकंपा के आधार पर' अर्थशास्त्र विषय की दोबारा परीक्षा से सीबीएसई की कक्षा 12वीं के छात्रों को छूट दिए जाने की अपील की है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता थरूर ने जावड़ेकर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कक्षा 12वीं के छात्र पहले से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की प्रक्रिया में हैं और काफी तनाव और चिंता में हैं। उन्हें फिर से परीक्षा में बैठने से छूट दी जानी चाहिए।

एचआरडी मंत्रालय ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि प्रश्न पत्र लीक होने के मद्देनजर सीबीएसई कक्षा12 वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा फिर से 25 अप्रैल को कराई जाएगी।

गौरतलब है कि सीबीएसई पेपर लीक मामले में 2 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस, सीबीएसई और मानव संसाधन मंत्रालय को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने यह जवाब मांगा है कि 10वीं गणित की परीक्षा अगर दोबारा करानी है तो उसकी पूरी जानकारी कोर्ट को सौंपी जाए। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को करेगा।

वहीं, पेपर लीक मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसमें कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि वह इस मामले में चल रही जांच को अपनी निगरानी में कराए। बता दें कि सीबीएसई की 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad