कोर्ट ने आज दोषियों को दी जाने वाली सजा की अवधि पर दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया। छोटा राजन के अलावा कोर्ट ने तीन अवकाश प्राप्त नौकरशाहों जयश्री दत्तात्रेय रहाते, दीपक नटवरलाल और ललिता लक्ष्मणन को भी दोषी करार दिया।
गौरतलब है कि छोटा राजन के खिलाफ हत्या से लेकर वसूली, तस्करी और ड्रग ट्रैफिकिंग के 85 केस महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी और गुजरात में दर्ज हैं। उसे 25 अक्टूबर 2015 को इंडोनेशिया में गिरफ्तार किया गया था और 6 नवंबर 2015 को प्रत्यर्पण के जरिये भारत लाया गया था।