Advertisement

ट्रैक्टर परेड हिंसा के बाद किसान नेताओं में दरार, दो संगठनों ने आंदोलन से अलग होने का किया ऐलान

गणतंत्र दिवस पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के बाद किसान आंदोलन में दरार पड़ गई है।...
ट्रैक्टर परेड हिंसा के बाद किसान नेताओं में दरार, दो संगठनों ने आंदोलन से अलग होने का किया ऐलान

गणतंत्र दिवस पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के बाद किसान आंदोलन में दरार पड़ गई है। राष्‍ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाए और अपने संगठन को इस आंदोलन से अलग करने का ऐलान किया।  वहीं,  भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भानू प्रताप सिंह ने भी खुद को आंदोलन से कर लिया।

भानू प्रताप सिंह ने आंदोलन से अलग करने का ऐलान करते हुए कहा कि मैं कल दिल्‍ली में हुई घटना से इतना दुखी हूं कि मैं इसी समय से घोषणा करता हूं कि अपने संगठन के धरने को खत्‍म करता हूं।

वहीं, वीएम सिंह ने कहा कि जो साथी अब इस आंदोलन से हटना चाहते हैं, हट जाएं। ये आंदोलन इस स्‍वरूप मे मेरे साथ नहीं चलेगा। हम यहां न शहीद करने आए न अपने लोगों को पिटवाने आए हैं।

उन्होंने कहा कि वे उन लोगों के साथ आंदोलन नहीं चला सकते, जिनकी दिशा अलग हो।राकेश टिकैत ने एक बार भी गन्‍ना किसानों की बात उठाई। राकेश टिकैत ने धान खरीफ की कोई बात नहीं की। हम यहां से सपोर्ट करते रहें और उधर कोई और कोई नेता बना रहे, यह मंजूर नहीं। हम यहां इसलिए नहीं आए थे कि खुद को, देश को और 26 जनवरी पर सबको बदनाम करें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad