साउथ के अभिनेता रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘काला’ के निर्देशक पी ए रंजीत और अभिनेता कलैयारसन ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष गांधी से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने कहा कि वह इन दोनों फिल्मी हस्तियों के साथ संवाद का सिलसिला बरकरार रहने की उम्मीद करते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर देते हुए बताया कि आज उनसे निर्देशक पी ए रंजीत और अभिनेता कलैयारसन ने मुलाकात की।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कल फिल्म निर्देशक पी ए रंजीत और अभिनेता कलैयारसन से मुलाकात हुई। हमने राजनीति, फिल्म और समाज के बारे में बात की। उनके साथ बातचीत करके अच्छा लगा और आशा है कि संवाद का यह सिलसिला जारी रहेगा।'
I met film director P A Ranjith the man behind blockbuster films like Madras, Kabali and Kaala and actor Kalaiyarasan, in Delhi yesterday. We talked about politics, films and society. I enjoyed the interaction and look forward to continuing our dialogue. pic.twitter.com/KJOmfICkyJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2018