Advertisement

राहुल से मिले फिल्म निर्देशक पी ए रंजीत, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- संवाद का यह सिलसिला रहेगा जारी

साउथ के अभिनेता रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘काला’ के निर्देशक पी ए रंजीत और अभिनेता कलैयारसन ने बुधवार...
राहुल से मिले फिल्म निर्देशक पी ए रंजीत, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- संवाद का यह सिलसिला रहेगा जारी

साउथ के अभिनेता रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘काला’ के निर्देशक पी ए रंजीत और अभिनेता कलैयारसन ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष गांधी से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने कहा कि वह इन दोनों फिल्मी हस्तियों के साथ संवाद का सिलसिला बरकरार रहने की उम्मीद करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर देते हुए बताया कि आज उनसे निर्देशक पी ए रंजीत और अभिनेता कलैयारसन ने मुलाकात की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कल फिल्म निर्देशक पी ए रंजीत और अभिनेता कलैयारसन से मुलाकात हुई। हमने राजनीति, फिल्म और समाज के बारे में बात की। उनके साथ बातचीत करके अच्छा लगा और आशा है कि संवाद का यह सिलसिला जारी रहेगा।'


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad