सोमवार को पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगने की ख़बर सामने आ रही है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। अधिकारियों ने इस बाच की जानकारी दी है। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान को लेकर किसी तरह की खबर सामने नहीं आई है।
दिल्ली के दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि इमारत की छठी मंजिल पर आग लगी है। उन्होंने बताया कि सुबह 7.30 बजे इस घटना के संबंध में फोन आया और ऐसा संदेह है कि आग शॉर्ट-सर्किट के बाद लगी। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।