दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश के कारण लोगों की परेशानियों का सिलसिला जारी है। इसकी वजह से शुक्रवार की शाम गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में एक पांच मंजिली बिल्डिंग गिर गई। घटना स्थल पर एनडीआरएफ और अन्य बचाव टीमें पहुंच गई हैं और मलबा हटाया जा रहा है।
गाजियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी ने बताया कि इस बिल्डिंग की स्थिति ठीक नहीं थी और यह आठ-दस साल पुरानी थी। इसे पहले से ही खाली करा लिया गया था। उऩ्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इस बिल्डिंग में कोई रहता नहीं था। इसमें एक कपड़े का शो रूम है मगर बिल्डिंग की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह भी बंद था।
इस बिल्डिंग के गिरने के बाद ही आसपास के रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और लोगों को बिल्डिंग के पास आने से रोका।