Advertisement

पुणे में दर्दनाक हादसा, कार में दम घुटने से पांच साल के बच्चे की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पुणे के चाकण परिसर में कार में दम...
पुणे में दर्दनाक हादसा, कार में दम घुटने से पांच साल के बच्चे की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पुणे के चाकण परिसर में कार में दम घुटने से एक पांच साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा अपने दोस्तों के साथ बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पास खड़ी कार में जाकर छिप गया। गलती से कार का दरवाजा लॉक होने से बच्चा अंदर ही फंसा रह गया और कई घंटे बाद दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

ये मामला पुणे के चाकण परिसर का है जहां कार के अंदर लॉक हो जाने के वजह से बच्चे की मौत हो गई। बच्चा खेल-खेल में बाहर खड़ी स्टीम कार में जाकर छिप गया था। गाड़ी में पांच घंटे के लिए बंद होने की वजह से उसका दम घुट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की उम्र पांच साल बताई जा रही है। जब काफी देर तक परिजनों को बच्चे का अता-पता नहीं मिला तो उन्होंने बच्चे को ढूंढना शुरू किया। इसके बाद बच्चे का शव गाड़ी में पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad