Advertisement

रिपोर्ट में खुलासा: कमला मिल्स में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार के कारण लगी थी आग

मुंबई के कमला मिल्स में लगी आग को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा जांच कमेटी की रिपोर्ट में हुई...
रिपोर्ट में खुलासा: कमला मिल्स में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार के कारण लगी थी आग

मुंबई के कमला मिल्स में लगी आग को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा जांच कमेटी की रिपोर्ट में हुई है, जिसमें ये बात सामने आई है कि आग '1 Above' से नहीं बल्कि पब 'मोजो बिस्ट्रो' से शुरू हुई थी। रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि दोनों ही पब ने नियमों का उल्लंघन किया है।  

फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के मुताबिक, कमला मिल्स में आग अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार के कारण लगी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोजो बिस्ट्रो में हुक्कों की वजह से आग लगी थी। यह दोनों पब अवैध रूप से चलाए जा रहे थे। बता दें कि 29 दिसम्बर को हुए इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग के समय मोजो के रेस्तरां में हुक्का परोसा गया था, जिसके बाद यह आग लग गई। जबकि रेस्तरां में शराब और हुक्का परोसने की इजाजत नहीं थी। इसके बावजूद भी पब में यह धंधा अवैध रूप से चलाया जा रहा था।

आरोपियों की सूचना देने पर 1 लाख का ईनाम

कमला मिल्‍स अग्‍निकांड मामले में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को तीन फरार आरोपियों की जानकारी देने पर बतौर पुरस्‍कार नकद एक लाख्‍ा रुपये देने की घोषणा की है। एडिशनल कमिश्‍नर ऑफ पुलिस एस. जयकुमार ने कहा, हमने आरोपियों की जानकारी मुहैया कराने वालों के लिए बतौर पुरस्‍कार 1 लाख रुपये की रकम की घोषणा की है।


बता दें कि मुंबई के कमला मिल कंपाउंड हादसे में पुलिस ने ‘1 above’ पब के दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम केविन बावा और लिस्बन लोपेज है। इससे पहले रविवार को पुलिस ने पब मालिकों को कथित रूप से पनाह देने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया था। सोमवार को दोनों प्रबंधकों को भोईवाड़ा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनो को 9 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, पब मालिक अभी तक फरार हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad