एयर एशिया के एक विमान के टायलेट में बुधवार को नवजात शिशु का शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी विमान के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की बच्चे का जन्म हवाई जहाज में ही हुआ है। यह विमान ने इंफाल से दिल्ली आ रहा था।
पुलिस के अनुसार एक महिला गुवाहाटी से हवाई जहाज पर सवार हुई थी और उसने अपरिपक्व मृत भ्रूण को जन्म दिया। एयर एशिया के बयान के अनुसार इस संदिग्ध महिला की पहचान विमान में सवार अन्य यात्रियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस ने इसे मेडिकल जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह अपने आप में पहला मामला है जब किसी विमान में इस तरह किसी नवजात बच्चे का शव मिला है। एयर एशिया की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जब विमान लैंडिंग की तैयारी कर रहा था तब विमान के एक टॉयलेट में एक नवजात का शव मिला. इस घटना की सूचना फौरन दिल्ली पुलिस को दी गई। पुलिस फौरन ही डॉक्टर की एक टीम लेकर एयरपोर्ट पहुंची। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।